श्री परमानंद हरि हर मंदिर की तृतीय वर्षगांठ पर हुआ विशेष अनुष्ठान

लखनऊ। ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में श्री परमानंद हरि हर मंदिर की तृतीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर शुक्रवार को विश्व कल्याण और हिन्दुस्तान के उत्थान के लिए हवन का आयोजन, देवा रोड स्थित मंदिर परिसर में किया गया। सत्य सनातन नारी शक्ति-लक्ष्मणपुरी द्वारा वृहद स्तर पर संचालित नियमित सुंदरकांड पाठ अभियान के अंतर्गत मातृशक्तियों द्वारा इस अवसर पर सामूहिक सुंदरकाण्ड का पाठ और कीर्तन भी किया गया। समारोह का समापन भंडारे से हुआ जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।

इस मंदिर की स्थापना 10 जुलाई 2021 को अमावस्या के अवसर पर की गई थी। यह मंदिर चूंकि सपना गोयल के स्वप्न दर्शन के कारण अस्तित्व में आया इसीलिए ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति के माध्यम से विविध धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक जनजागृति के कार्य किये जा रहे हैं। इस मंदिर में हरि और हर दोनों स्थापित है इसलिए इस मंदिर का नाम श्री परमान्द हरि हर मन्दिर लोकप्रिय हो गया। मंदिर परिसर में चूंकि बाबा अपने भक्तों की प्रार्थनाएं पूरी करते हैं इसलिए मंदिर में महादेव जी, वरदानी बाबा के रूप में स्थापित हैं।

बाबा वरदानी के साथ ही मंदिर परिसर में प्रभु राम का दिव्य दरबार, राधा-कृष्ण, मां दुर्गा, दक्षिणमुखी हनुमान महाराज और शनि महाराज जी की प्रतिमाएं विराजमान हैं। शुक्रवार को हवन में खासतौर से कमलगट्टे आदि की आहुतियां दी गई। शुक्रवार के दिन कमलगट्टे के बीजों की हवन में आहुतियां देने से सुख के साथ ही शांति की भी प्राप्ति होती है।

इस पावन मौके पर श्री परमान्द हरि हर मन्दिर की संस्थापिका सपना गोयल ने आवाह्न किया कि भारत को विश्व में उसकी खोयी प्रतिष्ठा के पुनर्स्थापन के लिए जरूरी हो गया है कि मातृशक्तियां आगे आएं और हर मंगलवार और शनिवार को अपने नजदीकी मंदिर में सामूहिक सुंदरकांड का पाठ करें। सपना गोयल द्वारा बिना किसी सरकारी या निजी सहयोग के, बीते 10 मार्च को महिला दिवस के उपलक्ष्य में पांच हजार से अधिक मातृशक्तियों द्वारा लखनऊ के झूलेलाल घाट पर सामूहिक सुंदरकांड का भव्य अनुष्ठान सम्पन्न करवाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *