सभी नगरीय निकायों में आज से 15 दिनों तक चलेगा नाले-नालियों का सफाई अभियान

लखनऊ। यूपी के नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने सभी नगरीय निकायों में जल निकासी के उचित प्रबन्धन हेतु नाले-नलियों की बेहतर साफ-सफाई के लिए गुरूवार से 15 दिन का वृहद सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि इसके पहले सभी निकायों में 72 घण्टे का अनवरत नाला-नाली सफाई अभियान चलाया गया था। जिसका उचित परिणाम न आने से सफाई अभियान को 15 दिन और बढ़ाने का निर्देश नगर विकास मंत्री ने दिया है। उन्होंने कहा कि शहरों की जल निकासी के लिए नाले-नालियों में किये गये अतिक्रमण व अवरोध को शीघ्र हटाया जाए। बरसात में पानी निकासी में आंड़े आने वाले किसी भी प्रकार के अवरोध को स्वीकार नहीं किया जायेगा।
नगर विकास मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश 
नगर विकास मंत्री एके शर्मा गुरूवार को नगरीय क्षेत्रों में जलभराव, प्लास्टिक उन्मूलन, संचारी रोग, साफ-सफाई, वन महोत्सव, आवारा पशुओं आदि समस्याओं तथा विभागीय योजनाओं की प्रगति की जल निगम फील्ड हॉस्टल संगम में वर्चुअल समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सभी नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को अपने शहरों के मुख्य मार्गों का नियमित सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी नगर आयुक्त शहरों की जोनवार एवं वार्डवार सफाई सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने कहा कि निकायों में सुबह 05 बजे से 08 बजे के बीच होने वाली नियमित सफाई की मॉनीटरिंग की जाए। मंत्री ने निकायों के सभी अधिकारियों को अपने-अपने निकाय से पुरानी व अवैध होर्डिंग्स को 03 दिन के भीतर हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकों व बच्चों को अवारा पशुओं तथा स्वानों के कारण परेशानी न हो इसकी व्यवस्था की जाए। मंत्री ने सिंगल यूज प्लास्टिक के नगरीय क्षेत्रों में प्रयोग, उत्पादन एवं वितरण पर प्रभावी नियंत्रण लगाने पर भी निर्देश दिए। नगरों में कहीं पर भी अब प्लास्टिक का प्रयोग होता न दिखे।
कूड़ा डालने के लिए डस्टविन का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें
नगर विकास मंत्री ने सभी निकाय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात में जलभराव, कीचड़ व गंदगी से संचारी रोगों, मच्छर व मक्खीजनित बीमारियों, डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया आदि के पनपने व फैलने की संभावना बनी रहती है, जिससे नागरिकों को जीवन का खतरा भी पैदा हो जाता है। इसकी पूर्णतया रोकथाम के लिए कहीं पर भी जलभराव, कीचड़ व गंदगी न होने पाए। लोगों को कूड़ा डालने के लिए डस्टविन का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।
काम में हुई लापरवाही तो होगा एक्शन 
प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने सभी निकायों के अधिकारियों को युद्धस्तर पर साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने और नाले-नालियों की सफाई में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी और अधिकारी कार्यों में शिथिलता दिखायेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्ण नियंत्रण लगायें, पकड़े जाने पर जुर्माना भी लगाया जाए।
उन्होंने सीवरेज सिस्टम, कूड़ा पृथक्करण, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के साथ विभागीय योजनाओं व कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी निकाय वार्षिक कार्ययोजना बनाकर 15 दिन के अन्दर अपने यहां के बोर्ड से प्रस्तावित करा लें, जिससे कि इस वित्तीय वर्ष के सभी कार्यों को फरवरी तक पूर्ण किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *