मोहनलालगंज सीएचसी में डायरिया रोको अभियान और संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारम्भ

लखनऊ। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान दस्तक अभियान और डायरिया रोको अभियान का शुभारंभ सोमवार को मोहनलालगंज के विधायक अमरेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज में फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने डायरिया और जिंक कॉर्नर का भी उद्घाटन किया और जागरूकता रैली अभियान में लगे एंटीलार्वा छिड़काव, फॉगिंग व प्रचार-प्रसार वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सजग रहें और कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें : अमरेश कुमार

इस मौके पर मोहनलालगंज से विधायक अमरेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुशल रणनीति के कारण ही काफी हद तक संचारी रोगों पर काबू पाया गया है। इसमें विभाग और जनसमुदाय के भी प्रयास हैं। हमें सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि बारिश शुरू हो गई है। ऐसे में यदि पानी इकट्ठा होगा तो मच्छर पनपेंगे। सजग रहें और कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें और साफ सफाई रखें क्योंकि साफ सफाई के अभाव में बच्चों में दस्त की समस्या होती है। इससे बचाव और उपचार के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए दो माह का दस्त रोको अभियान भी चलाया जा रहा है।

इतने दिनों तक चलेगा अभियान

इस अवसर पर सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने कहा कि एक से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 11 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान और एक जुलाई से 31 अगस्त तक डायरिया रोको अभियान चलेगा। दस्तक अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता बुखार, इन्फ्ल्युन्जा लाइक इलनेस, टीबी के लक्षण वाले रोगियों, कुपोषित बच्चों, खांसी जुकाम, कुष्ठ, काला जार और फाइलेरिया के लक्षण वाले रोगियों की सूची बनाएंगी। इसके साथ ही जिन घरों में मच्छर का लार्वा पाया जायेगा उसका चिन्हीकरण कर उसकी सूचना ब्लाक और जिला मुख्यालय पर भेजेंगी जिसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।

स्वास्थ्य महकमे के कर्मचारी और अधिकारी रहे मौजूद

इस मौके पर राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ गोपीलाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एपी मिश्रा, डिप्टी सीएमओ डॉ निशांत निर्वाण, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ रितु श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा और सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, सीएचसी अधीक्षक डा. अशोक कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शशिभूषण, सीएचसी के अन्य अधिकारी, आशा कार्यकर्ता, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ और पाथ के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *