पुणे में दर्दनाक हादसा, पानी की तेज धाराओं में बह गए एक ही परिवार के पांच लोग, तीन की मौके पर मौत

लखनऊ। पुणे की लोनावला में एक भयानक हादसा हो गया जिसमें पूरा परिवार पानी की तेज धाराओं में बह गया। इस हादसे में एक 36 वर्षीय महिला और उसके साथ 13 और 8 साल की दो लड़कियां भी मौत की नींद सो गईं।बताया जा रहा है कि पूरा परिवार भुशी डैम देखने आया था, बारिश का मौसम था, ऐसे में बच्चों की जिद पर घूमने का प्लान था।

कैसे हुआ यह हादसा

अब हुआ यह कि पहले एक बच्ची नदी में गिरी, उसको बचाने के लिए वो महिला भी कूद पड़ी। फिर बस एक के बाद एक सभी नदी में ही कूद गए और सब बह गए। अभी के लिए राहत ऑपरेशन चलाने वाली टीम को महिला और दो बच्चों का शव पानी से मिल गया है, बाकी बच्चों की तलाश अभी भी जारी है। हैरानी की बात यह है कि सभी पर्यटकों को पहले से पता था कि भुशी डैम इस समय ओवरफ्लो चल रही है लगातार हो रही बारिश की वजह से जलस्तर बढ़ चुका है लेकिन उसके बावजूद भी ना प्रशासन ने कोई ध्यान दिया और ना ही पर्यटकों ने इस बात को तवज्जो दी।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस समय इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल चल रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पूरा परिवार तेज पानी के भाव के बीच में फंसा हुआ है। थोड़ी देर तक तो महिला सभी बच्चों को अपने साथ रखती है, लेकिन फिर पानी की लहरें सभी को साथ ले डूबती हैं। जमीन पर चीख पुकार मच जाती है, हर कोई मदद की गुहार लगता है, लेकिन काफी देर हो चुकी होती है।

गाड़ियां गंगा नदी में तैरती नजर आई

वैसे इस समय देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है, कई जगह तो नदियां ऊफान मार रही हैं। हरिद्वार में तो हालात ऐसे बन चुके हैं कि गाड़ियां ही गंगा में तैरती हुई दिखाई दे रही हैं। शनिवार को तेज बारिश के कारण अचानक जंगल से पानी आने के कारण नदी के किनारे खड़ी गाड़ियां गंगा में बह गईं। यह गाड़ियां बहकर हरकी पैड़ी ब्रह्म कुंड तक पहुंच गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ जिसे देख सभी दंग रह गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *