लखनऊ।भारत माता की जय के साथ भारतीय टीम के खिलाड़ी विरोट कोहली, अक्षर पटेल, रोहित शर्मा, बुमराह, अक्षर और हार्दिक के जयकारों का शोर गूंज उठा। ढोल की आवाज के साथ लहराते तिरंगे देख कर हर कोई उत्साहित दिखा। वहीं यूपी पुलिस ने टीम इंडिया को अनोखे ढंग से बधाई दी है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने पूरी टीम और सभी भारतीय नागरिकों को इस जीत की बधाई दी है।
यूपी डीजीपी ने पोस्ट कर की बधाई
यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया एक्स पर टीम इंडिया को अनोखे ढंग से बधाई दी है। यूपी पुलिस ने एक्स पर लिखा भारतीय गेंदबाज़ दक्षिण अफ्रीका के प्रशंसकों का दिल तोड़ने के दोषी पाए गए हैं। उन्हें आजीवन लाखों-करोड़ों प्रशंसकों के प्यार की सजा सुनाई गई है। प्रदेश पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार ने पूरी टीम और सभी भारतीय नागरिकों को टी-20 विश्व चैंपियन बनने पर बधाई दी है।
लखनऊ में भारत की जीत में जमकर आतिशबाजी
गोमती नगर में लोगों ने भारत की जीत में जमकर आतिशबाजी की। हवा में लहराते हुए रॉकेट ने आकाश में पहुंच कर सतरंगी रोशनी बिखेरी। इंदिरा नगर के साथ अलीगंज और डालीगंज में भी क्रिकेट प्रेमी जीत के जश्न में डूबे नजर आए। टी-20 विश्वकप के मुकाबला देखने को लोग शाम से अपने टीवी सेटों के सामने पहुंच गए। होटलों और रेस्टोंरेंट में भी मैच देखने वालों की भीड़ लगी रही। राजधानी में बिजली की समस्या को देखते हुए लोगों ने पहले से इनवर्टर और जेनरेटर के इंतजाम कर लिए थे। मैच के बाद लोगों ने किंग कोहली की शान में कसीदे पढ़े। उनकी शानदार पारी को यादगार बताया। इसके बाद गेंदबाजों के प्रदर्शन को लोगों ने दमदार बताया। राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम में जश्न का माहौल था। यहां शाम से ही बच्चे रंगबिरंगी पोशाक में हाथों में तिरंगा लेकर पहुंच गए थे। यही नहीं यहां ढोल वालों का भी इंतजाम था। हर चौके-छक्के पर उठने वाले शोर से पूरा वातावरण गूंज रहा था। जैसे टीम इण्डिया ने जीत दर्ज की ढोल की ताल पर खेलप्रेमी खासकर बच्चे खूब नाचे। जीत की खुशी में यहां मिठाई भी बांटी गई।