यूपी में कबड्डी लीग की हुई घोषणा, यूपीकेएल के सहयोग से पहले सीजन का आयोजन

 

लखनऊ। देश का सबसे पुराना खेल और भारत में लोकप्रिय खेलों में शामिल कबड्डी अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग ही पहचान बना चुका है। इसी वजह से पहले गांवों और कस्बों में खेला जाने वाले खेल अब एक बड़ा रुप ले चुका है। इसी तरह कबड्डी को और ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए यूपी 11 जुलाई उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग की शुरुआत हो रही है।

यूपी कबड्डी एसोसिएशन के सहयोग से पहले सीजन का आयोजन किया जा रहा है। इस लीग के होने से उत्तर प्रदेश के कई खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मौका मिलेगा। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग की मेजबानी नोएडा इंडोर स्टेडियम करने वाली है।

कौशल दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना

यूपीकेएल के संस्थापक संभव जैन और एकेएफआई के संयुक्त सचिव और उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के सदस्य विनय कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग की घोषणा कर दी है. यूपीकेएल के संस्थापक संभव जैन ने बताया कि हमारा उद्देश्य कबड्डी को बढ़ावा देना और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना है। इसलिए हम इस लीग को लेकर बेहद रोमांचित हैं। यूपीकेएल के मेगा नीलामी 10 जून 2024 को नोएडा के सरोवर होटल में की गई थी जिसमें कई बड़े खिलाड़ियों का नाम भी शामिल था। इस लीग को शुरु करने का मकसद कबड्डी को ऊंचाइयों पर ले जाने का है।

कितने टीम ले रही है हिस्सा

उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है. जिनमें यमुना योद्धा, नोएडा निन्जा, काशी किंग्स, अवध रामदूत, ब्रज स्टार्स, संगम चैलेंजर्स, अयोध्या वॉरियर्स और गंगा किंग्स ऑफ मिर्ज़ापुर शामिल हैं। हर टीम में 15 खिलाड़ी को शामिल किया गया है जिसमें उत्तर प्रदेश और पूरे देश से कुल 120 खिलाड़ी इस उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग में हिस्सा ले रहे है। वही भारतीय कबड्डी के स्टार खिलाड़ी राहुल चौधरी को इस लीग का स्पोर्ट्स एंबेसडर बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *