लखनऊ।बरेली की यूट्यूबर साक्षी मिश्रा ने अपने ससुर हरीश नायक पर एक और मुकदमा दर्ज कराया है। साक्षी ने धमकाने और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए हरीश नायक समेत नौ लोगों को नामजद कराया गया है।हरीश नायक सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके हैं। साक्षी मिश्रा ने पूर्व में ससुर हरीश नायक और अन्य लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में चार्जशीट लगने के बाद से हरीश नायक मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे।
साक्षी का आरोप है कि चार दिन पहले हरीश के कहने पर उनका रिश्तेदार जतिन घर आया था। वह साक्षी मिश्रा और उनके पति अजितेश को गाली देने लगा। सूचना पर पुलिस पहुंची तो पुलिसवालों की मौजूदगी में हरीश, सुशीला, जतिन, यशि, श्रुति, हिमांशी, शील कुमार, निलिमा और बबीता अभद्रता करने लगे।
अभद्रता करने का वीडियो बनाया तो फोन छीनने की कोशिश की गई। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। साक्षी ने वीडियो देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। साक्षी की तरफ से इज्जतनगर थाने में सभी नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।