लखनऊ। सोनभद्र जिले के हाथीनाला-दुद्धी मार्ग पर शनिवार की रात सड़क हादसे में विंढमगंज में तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। वह थाने से पुलिस लाइन जा रहे थे। उनकी कार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई।घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना अंतर्गत परसदा गांव निवासी उमेश राय पुत्र उदय नारायण राय गत 25 नवंबर से विंढमगंज थाने में तैनात थे। इससे पहले उनकी तैनाती कोन थाने में थी। शनिवार की रात वह अपनी वैगनार कार से विंढमगंज से पुलिस लाइन जा रहे थे। दुद्धी से हाथीनाला के बीच जंगल में साऊडीह गांव में किसी वाहन की चपेट में आने से कार क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में उमेश राय बुरी तरह घायल हुए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। राहगीरों से मिली सूचना पर हाथीनाला पुलिस व दुद्धी सीओ , दुद्धी कोतवाल घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया। घटना की जानकारी पुलिस ने मृतक उमेश राय के परिजनों को दे दी। बताया जाता है कि उमेश राय 1992 बैच के दिवान रहे। प्रमोशन के बाद एसआई बने। मिर्जापुर, भदोही सहित कई जिलों में रह कर उन्होंने सेवा दी।